Updates

दिल कबड्डी वेबसाइट इंटरनेट की दुनिया का वैसा पेज है जो आपकी लेखनी को बढ़ावा देने के लिए है और आपके विचारों, कला को दुनिया तक पहुँचाने के लिए है। 28 जनवरी 2011 को जब "दिल कबड्डी" नाम से ब्लॉग स्पॉट डॉट कॉम पर लिखने की शुरुआत हुई तब मैं इतना दृढ़ संकल्प नहीं था कि आगे चलकर कोई ऐसा वेबसाइट या प्लेटफार्म लाएंगे जिसमें सभी लोगों को लिखने का मौका मिलेगा और उनकी कृति उन्हीं के नाम से प्रकाशित किए जाएँगे।

दिल कबड्डी की शुरुआत आज से लगभग एक दशक पहले हुई। तब मैं जर्नलिज्म की पढ़ाई पूरी करके दिल्ली नौकरी की तलाश में आया था। पत्रकारिता की उसी धुन ने मेरे अंदर लिखने की चाहत को हमेशा ज़िंदा रखा। पत्रकारिता की नौकरी तो नहीं कर पाया पर अंदर छिपा बैठा वो व्यक्ति वक़्त-वक़्त पर झकझोरता रहा कि अलग सेक्टर में नौकरी करने का ये मतलब नहीं है कि लिखना छोड़ दें।

हर वो शख़्स टीम का हिस्सा है जो लिखने में रूचि रखतें हैं। इसके साथ हमनें उनलोगों को भी जग़ह दी है जो किसी भी फ़ील्ड में अपनी पहचान बनाने में लगें हैं और अपनी बातों को अपनी कला के ज़रिए दुनिया तक पहुँचाना चाहते हैं।उनकी कृति, उनके अपने स्टाइल का हम स्वागत करेंगे और दिल कबड्डी डॉट को डॉट इन पर जग़ह देंगे ताकि दुनिया की नज़रों से कोई ओझल न हो सके और कोई टैलेंट अँधेरे में छूट न जाए।

Featured

Advertisement