Updates

जो भी साथी dilkabaddi.co.in से जुड़ना चाहते हैं उनको इस बात को समझना होगा कि भेजे जाने वाले आर्टिकल, वीडिओ या अन्य सामग्री का उपयोग वैसे करेंगे जो किसी तरीके से गैर कानूनी न हो। इसका उपयोग ऐसे करेंगे कि इससे किसी और के निजता या अधिकारों का उलंघन न होता हो। इन बातों का ज़रूर ध्यान रखें कि वैसी चीजें अस्वीकार्य हैं जैसे कि किसी को तंग करना, किसी के लिए तनाव उत्पन्न करना, अमर्यादित या अश्लीलता वाली सामग्री भेजना।

लेखनी से लेकर तस्वीरों और वीडियो, कोई भी सामग्री यदि आप दिल कबड्डी को भेजते हैं तो आप इस बात से सहमत हैं कि दिल कबड्डी इसका उपयोग भुगतान किए बगैर कर सकती है ।

क्योंकि हम इस बात पर ज़ोर देतें हैं कि आप अपनी वहीं सामग्री भेजें जो आपकी अपनी कृति हो आपका वो अपना आईडिया हो, विचार हो जो नयापन लिए हो। वैसे में आपकी लेखनी और भेजी गई सामग्री पर भेजने वाले व्यक्ति का कॉपीराइट बना रहता है और दिल कबड्डी को जो अधिकार दिया गया है वह एकाधिकार नहीं होगा। मतलब इस सामग्री का आप आगे भी अपनी मर्ज़ी से उपयोग कर सकतें हैं।

ऊपर दिए गए अनुमति के साथ दिल कबड्डी आपकी किसी भी सामग्री का उपयोग तभी करती है जब आप ऊपर की बातों से सहमत हैं और आपका भेजा जाना आपकी अनुमति है। आप इस बात से भी सहमत हैं कि आप मौलिक सामग्री ही शामिल करना चाहतें हैं। यह सामग्री किसी की अवमानना भी नहीं करता। और किसी भी तरह से भारतीय क़ानूनों का उल्लंघन भी नहीं करती है।

हम सामान्यतः आपकी सामग्री के साथ आपका नाम भी छापते हैं। आप अपना नाम प्रकाशित न करने का अनुरोध भी कर सकतें हैं। कभी कभार कई कारणों से ऐसा संभव नहीं भी हो पाता।

जब आप दिल कबड्डी को भेजे जाने वाली सामग्री इकठ्ठा रहे हों तो कृपया वैसे किसी भी एक्टिविटी में शामिल न हों जिससे आपके जान को ख़तरा हो या क़ानून का हनन हो।

अगर आप दिल कबड्डी को ऊपर लिखे अधिकार देने पर सहमत नहीं हैं, तो कृपया करके अपनी सामग्री dilkabaddi.co.in को मत भेजिए.

दिल कबड्डी के पास अधिकार होगा कि नियम तोड़ने की स्थिति में वेबसाइट से किसी भी सामग्री को हटा ले या किसी भी समय ज़रूरी कार्रवाई करे।

Featured

Advertisement