
- मोहम्मद असलम
- 14 Jun 2023
- 337
- 0
“मैं ऐसा-वैसा फकीर नहीं हूँ, मेरे हाथ में पैसे दे”
महान शासक औरंगजेब आलमगीर र०आ द्वारा किया गया एक ऐसा इन्साफ, जिसे देश की जनता से छुपाया गयाl
औरंगज़ेब आलमगीर र०आ काशी, बनारस की एक ऐतिहासिक मस्जिद (धनेडा की मस्जिद) यह एक ऐसा इतिहास है जिसे पन्नो से तो हटा दिया गया है, लेकिन निष्पक्ष इन्सान और हक़ परस्त लोगों के दिलो से मिटाया नही जा सकता और क़यामत तक मिटाया नहीं जा सकेगा।
औरंगजेब आलमगीर र०आ की हुकूमत में काशी बनारस में एक पंडित की लड़की थी जिसका नाम शकुंतला था।
उस लड़की को एक मुसलमान जाहिल सेनापति ने अपनी हवस का शिकार बनाना चाहा और उसके बाप से कहा कि तेरी बेटी को डोली में सजा कर मेरे महल पे 7 दिन में भेज देना।
पंडित ने यह बात अपनी बेटी से कही।
उनके पास कोई रास्ता नहीं था।
बेटी ने पिता से कहा– 1 महीने का वक़्त ले लो कोई भी रास्ता निकल जायेगा।
पंडित ने सेनापति से जाकर कहा– “मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं कि मैं 7 दिन में सजाकर लड़की को भेज सकूँ, मुझे महीने का वक़्त दो”
सेनापति ने कहा– “ठीक है, ठीक महीने के बाद भेज देना”
पंडित ने अपनी लड़की से जाकर कहा– “वक़्त मिल गया है अब?
लड़की ने मुग़ल सहजादे का लिबास पहना और अपनी सवारी को लेकर दिल्ली की तरफ़ निकल गई, कुछ दिनों के बाद दिल्ली पहुँची, वो दिन जुमे का दिन था।
और जुमे के दिन औरंगजेब आलमगीर र०आ नमाज़ के बाद जब मस्जिद से बहार निकलते थे तो लोग अपनी फरियाद एक चिट्ठी में लिख कर मस्जिद की सीढियों के दोनों तरफ़ खड़े रहते थे।
हज़रत औरंगजेब आलमगीर र०आ वो चिट्ठियाँ उनके हाथ से लेते जाते, और फिर कुछ दिनों में फैसला (इंसाफ) फरमाते।
वो लड़की (शकुंतला) भी इस क़तार में जाकर खड़ी हो गयी।
उसके चहरे पे नकाब था, और लड़के का लिबास (ड्रेस) पहना हुआ था, जब उसके हाथ से चिट्ठी लेने की बारी आई, तब हज़रत औरंगजेब आलमगीर र०आ ने अपने हाथ पर एक कपड़ा डालकर उसके हाथ से चिट्ठी ली।
तब लड़की बोली– "महाराज, मेरे साथ यह नाइंसाफी क्यों?
सब लोगों से आपने सीधे तरीके से चिट्ठी ली और मेरे पास से हाथों पर कपडा रख कर?
तब औरंगजेब आलमगीर र०आ ने फ़रमाया कि इस्लाम में ग़ैर मेहरम (पराई औरतों) को हाथ लगाना भी हराम है और मैं जानता हूँ तू लड़का नहीं लड़की है।
शकुंतला बादशाह के साथ कुछ दिन तक ठहरी, और अपनी फरियाद सुनाई।
बादशाह हज़रत औरंगजेब आलमगीर र०आ ने उससे कहा– “बेटी, तू लौट जा तेरी डोली सेनापति के महल पहुँचेगी अपने वक़्त पर”
शकुंतला सोच में पड गयी कि यह क्या?
वो अपने घर लौटी और उसके बाप पंडित ने पूछा– क्या हुआ बेटी?
वो बोली– "एक ही रास्ता था, मै हिन्दोस्तान के बादशाह के पास गयी थी, लेकिन उन्होंने भी ऐसा ही कहा कि डोली उठेगी, लेकिन मेरे दिल में एक उम्मीद की किरण है, वो ये है कि मैं जितने दिन वहाँ रुकी बादशाह ने मुझे 15 बार बेटी कह कर पुकारा था और एक बाप अपनी बेटी की इज्ज़त नीलाम नहीं होने देगा।
फिर वह दिन आया जिस दिन शकुंतला की डोली सजधज के सेनापति के महल पहुँची।
सेनापति ने डोली देख के अपनी अय्याशी की ख़ुशी में फकीरों पर पैसे लुटाना शुरू किया।
जब पैसे लुटा रहा था, तब एक कम्बल-पोश फ़क़ीर जिसने अपने चेहरे पे कम्बल ओढ रखी थी, उसने कहा– “मैं ऐसा-वैसा फकीर नहीं हूँ, मेरे हाथ में पैसे दे”
उसने हाथ में पैसे दिए और उन्होंने अपने मुह से कम्बल हटाया तो सेनापति देखकर हक्का बक्का रह गया।
क्योंकि उस कंबल में कोई फ़क़ीर नहीं बल्कि औरंगजेब आलमगीर खुद थे।
उन्होंने कहा– "तेरा एक पंडित की लड़की की इज्ज़त पे हाथ डालना मुसलमान हुकूमत पे दाग लगा सकता है, और औरंगजेब आलमगीर ने इंसाफ फ़रमाया।
4 हाथी मंगवा कर सेनापति के दोनों हाथ और पैर बाँध कर अलग अलग दिशा में हाथियों को दौड़ा दिया गया,
और सेनापति को चीर दिया गया।
फिर आपने पंडित के घर पर एक चबूतरा था उस चबूतरे के पास दो रकात नमाज़ नफिल शुक्राने की अदा की, और दुआ कि– “ऐ अल्लाह, मैं तेरा शुक्रगुजार हूँ, कि तूने मुझे एक ग़ैर इस्लामिक लड़की की इज्ज़त बचाने के लिए, इंसाफ करने के लिए चुना।
फिर औरंगजेब आलमगीर ने कहा– “बेटी, एक ग्लास पानी लाना”
लड़की पानी लेकर आई, तब आपने फ़रमाया– “जिस दिन दिल्ली में मैंने तेरी फरियाद सुनी थी, उस दिन से मैंने क़सम खायी थी के जब तक तेरे साथ इंसाफ नहीं होगा पानी नहीं पिऊंगा।
तब शकुंतला के बाप (पंडित जी) और काशी बनारस के दूसरे हिन्दू भाइयों ने उस चबूतरे के पास एक मस्जिद तामीर की, जिसका नाम “धनेडा की मस्जिद” रखा गया।
और पंडितों ने ऐलान किया कि ये बादशाह औरंगजेब आलमगीर के इंसाफ की ख़ुशी में हमारी तरफ़ से इनाम है।
और सेनापति को जो सजा दी गई वो इंसाफ़ एक सोने की तख़्त पर लिखा गया था, जो आज भी धनेडा की मस्जिद में मौजूद है।
सौजन्य :- @TanveerPost ट्वीटर
लेखक के बारे में
मोहम्मद असलम, पत्रकारिता से स्नातक हैं। सामाजिक घटनाक्रम और राजनीतिक विषयों में रूचि रखतें हैं। इनके ज्यादातर लेख सोशल मीडिया घटनाक्रम पर आधारित होतें हैं। इसके साथ ही एमबीए डिग्री धारक हैं और एक निजी बैंक में सीनियर मैनेजर के पोस्ट पर कार्यरत हैं।
You Might Also Like
Leave A Comment
Featured
-
- मोहम्मद असलम
- 07 Oct 2025
wwe
- टिप्पणी
-
- मोहम्मद असलम
- 16 Jun 2023
मुझे मेरा राजीव लौटा दीजिए मैं लौट जाऊंगी.....
- ट्विटर कॉर्नर
-
- मोहम्मद असलम
- 14 Jun 2023
“मैं ऐसा-वैसा फकीर नहीं हूँ, मेरे हाथ में पैसे दे”
- ट्विटर कॉर्नर
-
- मोहम्मद असलम
- 06 Jun 2021
#लाला_रामदेव
- ट्विटर कॉर्नर
-
- मोहम्मद असलम
- 24 Apr 2021
सबकुछ याद रखा जायेगा?
- टिप्पणी
-
- मोहम्मद असलम
- 18 Mar 2021
युवाओं का मीडिया सरोकार!
- टिप्पणी
-
- मोहम्मद असलम
- 11 Jan 2021
डि टू डि : ट्रैवल ब्लॉग
- मोटिवेशनल स्टोरीज
-
- मोहम्मद असलम
- 15 Nov 2020
#अनुष्का_अपना_कुत्ता_संभाल = संकीर्ण विचारों का परिणाम
- ट्विटर कॉर्नर
-
- मोहम्मद असलम
- 18 Oct 2020
परफेक्ट नेता और इम्परफेक्ट जनता
- टिप्पणी
-
- मोहम्मद असलम
- 08 Sep 2020
स्मृति ईरानी और ट्विटर : पेट्रोल के बढ़ते दाम
- ट्विटर कॉर्नर
-
- बिपिन कुमार
- 30 Aug 2020
चलो बाढ़ बाढ़ खेलें
- टिप्पणी
-
- मोहम्मद असलम
- 24 Aug 2020
मसालेदार टीवी जर्नलिज्म
- टिप्पणी
-
- मोहम्मद असलम
- 24 Aug 2020
मैं मोहित कौशिक
- मोटिवेशनल स्टोरीज
-
- मोहम्मद असलम
- 23 Aug 2020
दिल कबड्डी!
- टिप्पणी
Advertisement

0 Comments